Sparsh Digital Life certificate submit

Hello दोस्तों आज में आपको बताऊंगा की आप Sparsh Portal से किसी भी Pensioner का life certificate कैसे Submit कर सकते है (Sparsh PCDA (P) Allahabad)


दोस्तो शुरू करने पहले में आपको बतादू की Sparsh Portal से life certificate घर बैठे ही Submit करने के लिए आपके पास एक biometric device का होना जरूरी है


और अगर आपके पास biometric device नही है तो मैने best biometric device के लिंक नीचे description में दिए हुए है अगर आप चाहे तो उनमें से एक खरीद सकते है

या फिर


या फिर आप Sparsh Portal से Manual life certificate भी Submit कर सकते है

उसकी Full Detail मैं आपको Next Article (Blog) में बताने वाला हूँ

तो चलिए शुरू करते है


Sparsh digital life certificate?


सबसे पहले आपके Mobile Phone पर जो Sparsh Site में Login करने के User Id और Password आया है Message आया है

उसे आप कहीं लिख ले, अगर आप अपने Mobile Phone life certificate Submit कर रहे हो तो

How do I register for sparsh portal?


आप Google पर SPARSH – Defence Pensioners Search करें और First वाले Link पर (https://sparsh.defencepension.gov.in) Click करें

SPARSH – Defence Pensioners Mydigitalseva.com

फिर आप – [रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन) Principal Controller of Defence Accounts (Pension)] इस Site में आ जाएंगे

– यहां आप Login पर Click करें

USER LOGIN में आप "Please login using the credentials sent to your registered mobile number"



Username और Password आप यहां डाले – (आपके Mobile Phone पर जो आया होगा) और नीचे जो CAPTCHA Show हो रहा होगा वो आप यहां भरेंगे

Example आप यहां देख सकते है

और Login पर Click करें

Sparsh Site में पहली बार Login करने पर आपको अपना Password Change करना होता है

Current Password में जो Password आपके Mobile पर आया था वो आप यहां डालेगें (Login जिस Password से किया आपने वो वाला Password)

New Password ओर Confirm Password में आप एक नया Password वना लेगें – Password किस तरीके से बनाना है Example आप यहां देख सकते हो

Password Example:- Name@123


New Password आप ध्यान से बना ले – और नीचे Submit पर Click करें – आपका New Password Successfully Create हो जाएगा

ok पर Click करें – आप Logout हो जाएंगे फिर आप दोबारा से Login कर लेगें

यहां पर Login id डालेगे – फिर आपने जो New Password बनाया वो आप यहां डालेगे – और CAPTCHA Fill करके Login पर Click करें

फिर आपके सामने Alert का Popup Notification Show होगी

इसमे Declaration/Acknowledgement आपको Submit करनी होती है

आप सभी Declaration को ध्यान से पढ़े और नीचे ok पर करें

Next पर Click करें, Acknowledgement में यहां Next पर Click करें,


अब दोस्तों आपको Aadhar Card से Ekyc करनी होगी, Acknowledgement में आप यहां पर I Agree में Yes पर Click करें और Next पर Click करें,

फिर ESign Declarations यहां पर Click करें

फिर Confirmation में यहां ok पर Click करें – पर आप इन सभी Details को ध्यान से पढ़ ले

आप ESign – Aadhaar Card से, Virtual Id, या UID Token, से कर सकते है (अपने हिसाब से)

आप यहां Aadhaar Number डालें – फिर नीचे Get OTP पर Click करें

फिर आपके Aadhar Card के साथ Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा – वो OTP आप यहां डालें

फिर नीचे Declaration पढ़ले और यहां Tik करें और Submit पर Click करें

फिर ESigned Successfully का Popup आएगा आप यहां Submit पर Click करें

और Confirmation में ok पर click करें, फिर ok पर click करें – आप Logout हो जाएंगे फिर आप दोबारा से Login कर लेगें

यहां पर Login id और Password डालेगे – और CAPTCHA Fill करके Login पर Click करें

अब दोस्तों हम देखेंगे – की आप Sparsh Portal से Digital Life Certificate कैसे Submit कर सकते है, इसके लिए आप चाहे Mobile Phone से या Computer से जिससे भी आप Life Certificate Submit करना चाहते हो


आप Biometric Device को Connect करें – और उस Biometric Device कि RD Service को Download करके Install करके, Activate करले


(Biometric Device से RD Service को कैसे Connect करें इससे Related काफी सारी Videos आप Youtube पर देख सकते है)


Submit Digital Life Certificate in Sparsh Defence Pension.

अब आपके सामने Sparsh Pensioner Portal Open हो जाएगा, आप यहां पर Life Certificate / Identification यहाँ Click करें

यहां पर Pensioner Name, Regimental Number, PPO No आ जाएगा, यहां पर Last Identification Date में आपने जब पिछली बार Life Certificate Submit किया था, वो Date आ जाएगी

और Identification Due on में आपका Life Certificate कब तक Valid है (बो Date आप यहां देख सकते है)

Sparsh Site से Life Certificate Submit करने के लिए आप (Perform Life Certificate/Identification) यहाँ Click करें

यहां पर आप Adhaar पर Click करें


Sparsh Portal से (MLC) Manual Life Certificate कैसे Submit करना है – दोस्तों इस Topic के ऊपर में एक या दो दिनों में Video बनाने वाला हुं, तो आप Mydigitalseva.com को जरूर से Subscribe करलें


ताकी ऐसी ही काफी सारी Videos की Notification आपको मिलती रहें सवसे पहलें

Alert का Option आएगा – कृपया सुनिश्चित करें कि बायोमेट्रिक डिवाइस आगे बढ़ने के लिए जुड़ा हुआ है।

Please ensure Biomatric device is connected to proceed further. Yes पर Click करें

और नीचे Declaration पर Click करके Capture Biometric पर Click करें

आप Biometric device पर Pensioner की कोई भी एक Finger लगाएंगे

फिर Biometric Captured Success हो जाएगा – फिर आपके सामने Next Step Show होगा


Re-Employment वाले Option में – Retirement के बाद अगर आप कोई और सरकारी नौकरी करते है, तो यहां Yes पर Click करके उसकी Basic Detail यहां डाल देंगे

नहीं है तो No पर Tik करें और Next पर Click करें

फिर आप यहां पर अपनी Bank Details Check कर सकते हो

कुछ Change करना होगा तो यहां पेंसिल वाले Icon पर Click करके Change कर सकते है आप. और Initiate Request पर Click करें

फिर Do You Want To Submit? यहां ok पर Click करें


फिर Your Identification Request is Submitted Successfully. Your Tracker Id Is 000000000. आप यहां ok पर click करें

जो PDF Identification Certificate Download हुआ है

इसमें आप अपने Life Certificate से Related Basic Details को देख सकते है

Next Due Date और ऐसी हो काफी सारी जानकारी, Life Certificate Identification यहां Check कर सकते है

Sparsh Site पर Life Certificate का Status Check करने के लिए,

Track Status पर Click करके Check कर सकते हो

अभी यहां Status Processed Show हो रहा है, आप Action के नीचे इस आंख वाले Icon पर Click करें

आप यहां पर Request Details देख सकते हो, जव Status Completed हो जाएगा, तब आप Life Certificate / Identification पर Click करके, यहां Next Identification Due on Date यहां देख सकते है, (Show हो जाएगी यहांं)

लगभग 1 हफ्ते से – 1 महीने के अंदर यहां DLC End Date Show हो जाती है, बाकी किसी भी Query के लिए आप इनके Helpline no पर Call करके पता कर सकते हो (Click here)

आपका शुक्रिया हमारे साथ बने रहने के लिए. (Thank you for staying with us.)


किसी भी सुझाव या प्रश्न के लिए नीचे Comment कर सकते है


How do I get my sparsh ID and password?


पेंशनभोगियों को उनके पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड पर स्पर्श पोर्टल (sparsh.defencepension.gov.in) तक पहुंचने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया जाता है। कोई भी व्यक्ति जिसकी पेंशन स्पर्श पर माइग्रेट की गई है और उसे लॉगिन आईडी और पासवर्ड नहीं मिला है, उससे अनुरोध है कि वह निम्नलिखित लिंक पर शिकायत दर्ज करें; pcdapension.nic.in (Click here)

Pensioners are given login id and password to access SPARSH portal (sparsh.defencepension.gov.in) on their registered email id and password. Any individual whose pension has been migrated on SPARSH and have not received login id and password are requested to register complain on following link; pcdapension.nic.in


Source:- https://sparsh.defencepension.gov.in/


Sparsh life certificate online

Get a sparsh PPO And life certificate Status check?

How do I download an e PPO for defense pensioners?


यह सारी जानकारी सिर्फ और सिर्फ Educational Purpose (शैक्षिक उद्देश्य) के लिए बताई गई है

किसी भी सुझाव या प्रश्न के लिए नीचे Comment कर सकते है

दोस्तों अगर यह जानकारी आपके काम आई होगी तो Mydigitalseva को Like Share और Subscribe जरूर करें

Post a Comment

Previous Post Next Post