दोस्तो शुरू करने पहले में आपको बतादू की Jeevan Pramaan से life certificate घर बैठे ही Submit करने के लिए आपके पास एक biometric device का होना जरूरी है – Pensioners life certificate
और अगर आपके पास biometric device नही है तो मैने best biometric device के लिंक नीचे description में दिए हुए है अगर आप चाहे तो उनमें से एक खरीद सकते है
या फिर
या फिर आप Jeevan Pramaan Face App से Face scan करके भी life certificate भी Submit कर सकते है – (आपने Mobile Phone से ही)
उसकी Full Detail मैं आपको Next Article (Blog) में बताने वाला हूँ
तो चलिए शुरू करते है
Documents Required for jeevan pramaan life certificate – Pensioners life certificate
आप पास Aadhaar Card, PPO No, Mobile Number, और Bank Passbooks होनी चाहिए
Get Jeevan Pramaan Life Certificate at Home Online?
जीवन प्रमाण पोर्टल के माध्यम से पेंशनभोगी अपना जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
सबसे पहले आप Google पर Jeevan Pramaan :: Life Certificate for Pensioners Search करे
इसके बाद Download वाले Option पर यहाँ Click करें (Click here)
Jeevan Pramaan client software (Windows/Android) will require a biometric fingerprint/ iris scanner device.
फिर आप यहां पर अपनी Email Id डालेगें और नीचे Captcha Code यहां डालें और I Agree To Download पर Click करें
फिर आपकी email id पर एक OTP आएगा वो आप यहां डालेगें और Submit पर Click करेंगे
फिर आपके सामने Download Application का Option आ जाएगा – यहां पर अगर आप Windows OS के लिए (Computer से Life Certificate Submit करना चाहते हो तो) Download Jeevan Pramaan For Windows OS यहाँ Click करें
और अगर आप Mobile Phone से Life Certificate Submit करना चाहते हो तो Mobile App Download कर सकते हो
दोस्तों Jeevan Pramaan Mobile App से आप 2 तरह से Life Certificate Submit कर सकते हो
- Fingerprint Scan से – जिसमे आपके पास Biometric device का होना जरूरी है (Buy Best Biometric Device)
- Jeevan Pramaan Face App से इससे आप अपने Mobile Phone के Camera से ही Life Certificate Submit कर सकते हो – इस Process को Complete करने लिए आपके पास Biometric device का होना जरूरी नही है
Biometric device is not required for Jeevan Pramaan Face App (Android), the app uses the camera of the mobile phone to capture the face.
आप जिस भी तरह से Life Certificate को Submit करना चाहते हो आप उस App को Download करलें उस (Option) पर Click करें जिस भी App को आप Download करना चाहते हो
फिर Download करने का link आपकी Email id पर Send कर दिया जाएगा – Download Link has been sent to your Email-id.
आप अपनी Email app open करके उस link पर Click करके App को Download कर लेगें और फिर इस App को Install कर लेंगे – life certificate for registration
और उस Device की RD Service को Download कर लेंगे चाहे आप Windows Device से Life Certificate Submit कर रहे हो या Android Device से आप जिस भी Biometric Device का Use कर रहे हो आपको उस Biometric Device की Rd Service Download करनी होगी उस Device पर Life Certificate Submit करने के लिए.
Rd Service Download करने के सभी Links आपको इस PDF में मिल जाएंगे – इस PDF का Link:- (Click Here)
Jeevan Pramaan App और RD Service install कर लेने के वाद आप Biometric Device को Connect करें
लेकिन अगर आप Mobile Phone से Life Certificate Submit कर रहे हो तो Settings में जाकर OTG Connection को ज़रूर on करलें
और फिर Jeevan Pramaan App को Open करे
पहली बार – jeevan Pramaan App Open करने पर आपको Operator Authentication करनी होती है App Use करने के लिए, जिसमे कोई भी व्यक्ति, चाहे Pensioner खुद Operator Authentication कर सकता है
Operator Authentication करने के लिए आप चाहे Aadhaar Card से या Virtual Id से Authentication कर सकते है
यहां पर आप अपना Aadhaar no डालेगे, फिर नीचे अपना Mobile no, और Email id डाल देंगे और Submit पर Click करें
फिर आपके Mobile Phone और Email id पर एक OTP आएगा वो आप यहां डाल देगें और Submit पर Click करें
यहां Operator का Full Name डाले जो Aadhaar Card पर है (Same)
I, the holder of Aadhaar, hereby give my consent to MeitY to use my Aadhaar number, biometric etc for authentication with UIDIAI for generation of Digital Life certificate (DLC). MeitY/NIC have informed me that my Biometric will not be stored/shared.
मैं, आधार धारक, डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) बनाने के लिए यूआईडीएआई के साथ प्रमाणीकरण के लिए अपने आधार नंबर, बायोमेट्रिक आदि का उपयोग करने के लिए एमईआईटीवाई को अपनी सहमति देता हूं। MeitY/NIC ने मुझे सूचित किया है कि मेरा बायोमेट्रिक स्टोर/साझा नहीं किया जाएगा।
फिर Declaration पढ़ें और यहां Tik करें और Scan पर Click करें – और Finger Scan (Do you want to scan finger?) यहां Yes पर Click करें
फिर Client Registration Successful हो जाएगा (Operator Authentication)
और Pensioner Authentication ये Option आ जाएगा – अब आप जिस भी Pensioner का Life Certificate Submit करना चाहते है उनका Aadhaar No और Mobile No यहां डालें – और Submit पर Click करें
आपके Mobile Phone पर एक OTP आएगा वो OTP आप यहां डाल कर Submit पर Click करें
फिर आप यहां पर Pensioner का Full Name डालेगे जो Aadhaar Card पर है
फिर यहां Type of Pension Select करेगे
- EPS – 95
- Family
- Others
- Service
फिर नीचे Organisation Type Select करें
अब आप नीचे जो भी Select करेगे उसके हिसाब से Options Change होते जाएगें
मैं Example के लिए – Sparsh PCDA Pension Allahabad का करके बताऊंगा
फिर नीचे Sanctioning Authority Select करें
उसके बाद Disbursing Agency यहां Select करें
और Agency Type यहां Select करें
अब यहां पर नीचे अपना PPO Number डालें ध्यान से, और उसके साथ में ही नीचे Account Number (pension) दिया है
यहां आप अपना Bank Account Number डालें जिसमे आपकी Pension आती है
फिर आप यहां पर –
- Are You Re-Employed?
- Are You Re-Married?
अगर Pensioner – Re-Employed?, या Re-Married? है तो यहां Yes पर Click करके Next Step में उसकी Details डाल देंगे
और अगर Re-Employed?, या Re-Married? नहीं है तो No पर Click करके सभी Details को एक बार ध्यान से Check करले जो आपने भरी और Next पर Click करें
Preview Filled Data
आपने अभी तक जो जो Details भरी उसका Preview यहां Check कर सकते है
फिर नीचे Declaration पढ़ें और इनपर Tik करें – जिसमें लिखा है
- I Certify That Above Declaration Are True And Accurate.
- I Understand And Agree That Any False Or Misleading And Shall Be Liable For Disciplinary Action Against Me.
- मैं प्रमाणित करता हूं कि उपरोक्त घोषणा सत्य और सटीक है।
- मैं समझता हूं और सहमत हूं, कि कोई भी गलत या भ्रामक है, और मेरे खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होगा।
और Submit पर Click करें
फिर Confirm का Popup Show होगा
Number Of PPO Remaining For DLC Generation : 1
Do You Want To Generate Life Certificate For Remaining PPO Numbers?
DLC उत्पादन के लिए शेष PPO की संख्या : 1
क्या आप शेष PPO नंबरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र बनाना चाहते हैं? – तो Yes करें नहीं तो No पर Click करें
फिर Confirm का Popup Show दोबारा होगा
You Have Selected Following PPO Number For Jeevan Pramaan Generation : 1) 000000000000
Do You Want To Generate Digital Life Certificate (DLC) For Any Other Pension Not Entered Above?
आपने जीवन प्रमाण जनरेशन के लिए निम्नलिखित PPO नंबर का चयन किया है: 1) 000000000000
क्या आप किसी अन्य पेंशन के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) जेनरेट करना चाहते हैं जो ऊपर दर्ज नहीं है?
अगर आप Other PPO के लिए DLC बनवाना चाहते हो तो Yes करें नहीं तो No पर Click करें
फिर Confirm का Popup Show होगा दोबारा होगा
आप Declaration को पढ़ ले फिर यहाँ Click करें और निचे Scan पर Click करें
फिर Finger Scan का Popup Show होगा, Do You Want To Scan Finger?
क्या आप फिंगर स्कैन करना चाहते हैं?, – यहां Yes पर Click करें
फिर आप Biometric device पर Pensioner की कोई भी एक Finger लगाएंगे, (Place Any Finger On Scanner) स्कैनर पर कोई भी उंगली रखें.
How can I get my Pramaan ID?
फिर आपका (DLC) Digital Life Certificate Successfully Submit हो जाएगा – और आपको यहां पर Pramaan Id मिल जाएगी, आप इसका Screenshot भी ले सकते है
और आपके Mobile Phone पर भी Message आ गया होगा, Thank you for submitting digital life certificate, और आपको यहां पर Pramaan Id भी मिल जाएगी.
Jeevan Pramaan Certificate download?
How do I download my digital life certificate?
Can I check life certificate online?
Where can I get a proof of life certificate?
नीचे पढ़ें:-
आप Google पर jeevan pramaan status Search करें, और First वाले Link पर Click करें
Life Certificate for Pensioners ** DeitY ** Government of India
यहां पर आप Pramaan ID * डाले जो आपको Life Certificate Submit करते Time मिली थी, फिर नीचे Captcha code डाले और Generate OTP पर Click करें, OTP डालने के बाद Submit पर Click करें,
अब आपको यहां पर Life Certificate Download करने के Option Show होगा आप Download करके Printout निकाल सकते है
Pensioner Sign in – Download Life certificate by generating OTP. (Click here)
यह सारी जानकारी सिर्फ और सिर्फ Educational Purpose (शैक्षिक उद्देश्य) के लिए बताई गई है
किसी भी सुझाव या प्रश्न के लिए नीचे Comment कर सकते है
Post a Comment