आप हिमाचल प्रदेश में कृषि विभाग से सब्सिडी के साथ पशुओ के चारा काटने की मशीन घास काटने की मशीन कैसे खरीद सकते हैं? सारी जानकारी – Documents क्या क्या लगेंगे, Online Apply करना होगा या नहीं, और आपको लगभग कितने पैसे देने होंगे.
इसके लिए आपके पास आपके Aadhaar card का एक Copy होनी चाहीए, उसके वाद आप Agriculture Department में जाएं और आप Aadhaar card की Copy को साथ ले जाएं, और पता करें की क्या (Chaff Cutter) पशुओ के घास काटने की मशीन सब्सिडी के साथ मिल सकती है
कृषि विभाग के अधिकारी आपको बताएँगे, अगर मशीन उनके पास उपलब्ध होगी तो, मतलब बजट के हिसाब से ही उनके पास मशीने आती है, अगर बजट होगा तो उनके पास मशिने होगी, वो आपको लगभग 50% तक की Subsidy पर Chaff Cutter मशिन दिलवा सकते है
Agriculture Department से, और अगर बजट नहीं होगा तो वो आपको बता देंगे की कुछ दिन Wait करलें, बाकी जानकारी आप Agriculture Department में जाकर पता कर सकते है
Chaff Cutter Machine के लिए Online Apply नही होता है आपको Offline ही Agriculture Department से मशिन लेनी होती है, (और लगभग मशीन के साथ आपको Chaff Cutter मशीन की Moter भी मिल जाती है (लगभग))
Price की बात करें तो लगभग सब्सिडी के साथ RS 9800 के करीब, Amount ज्यादा या कम भी हो सकता है, Agriculture Department में जाकर पूरी जानकारी पता करें.
यह जानकारी सिर्फ और सिर्फ Education Purpose के लिए बताई गई है
Post a Comment