Change mobile number in echs card | echs card mobile no change | echs mobile no update

Hello दोस्तो इस Blog मे हम जानेंगे कि आप (ECHS) Card का Mobile Number कैसे Change कर सकते है

दोस्तों Online Apply करने के लिए आपके पास कौन – कौन से Documents होने चाहिए ये जानने के लिए आप मेरी इस Video:- (Playlist) को देख सकते हैं


लेकिन शुरू करने से पहले मैं आपको बता दूं –

Echs Card का Mobile Number Change करने के लिए आपके पास (अपने ECHS Card का Id Password) होना जरुरी है

  • ID – आपका Mobile No होता है
  • Password – जब आपने ECHS Card के लिए Online Apply किया था या करवाया था तव आपने जो Password वनाया था वो होता है


तो चलिए शुरू करते है
so let’s start:-


How to change registered mobile number in echs

  • Step:-1 – How To Change Echs Card Mobile Number?

Change Echs Card Mobile Number?

दोस्तो सबसे पहले आप GOOGLE पर ECHS Search करेंगे उसके बाद echs.gov.in इस site पर click करेंगे इसके बाद आपके सामने ये site open हो जाएगी यहां

अब जहां लिखा है Useful Links यहां आप ECHS Smart Card Application इस पर Click करेंगे उसके बाद आपके सामने Online Application ये Option आ जाएगा आप इस पर click करेंगे

फिर आपके सामने INSTRUCTIONS TO BENEFICIARIES ये Option आएगा आप इन्हें पढ़ लेंगे

और नीचे Ok पर Click करेगें फिर आप इस Site पर आ जाएंगे

आप Already Registered. Click to Login यहां Click करेंगे

फिर आप यहां पर Country Select कर लेंगे फिर आप यहां पर अपना Registered Mobile Number डालेगे जो कि आपने Registration करते Time डाला था (Add किया था)

और नीचे Password डालेंगे जो आपने Registration करते Time वनाया था फिर नीचे Captcha डालेंगे और Login पर Click करगें

इसके बाद आप ECHS के User Portal पर Login हो जाएगें

दोस्तों Echs Card का Mobile Number Change करने के लिए आप More Options यहाँ Click करें

फिर आप Change Mobile Number (Pri) यहां Click करें, फिर यहां Beneficiary Details आ जाएगी (Click to apply for change in mobile no)

दोस्तों ध्यान दें:-

Note: Card(s) already handed-over are eligible for change in mobile no


आप Mobile Number सिर्फ तभी Change कर सकते है, जब आपको Card मिल चुके हो, और Card Active होने जरूरी है.


आप यहां पर Sl No, Beneficiary Name, Current Mobile No, Status देख सकते है Mobile Number Change करने के लिए आप Action के नीचे यहां इस Icon पर Click करें

फिर नीचे New Mobile Number डालेंगे, जो आप Card में Add करना चाहते है.

और Enter Reason For Remark यहां आप Change क्यों कर रहे है यहां डाल सकते है, और फिर Submit Change Request पर Click करें

फिर Request Submitted Successfully!! का Popup Show होगा, ok पर Click करें

आप यहां पर Request no, और Requested on Date यहां देख सकते है, यहां Beneficiary Name आ जाएगा, फिर Approval Pending Show होगा

Print Request यहां Print Form पर Click करके आप Mobile Number Change की Request को Print भी कर सकते है

Mobile Number Change होने में 1 या 2 हफ्ते का Time लग सकता है आप Wait करें

Change Echs Mobile Number Status Check


Mobile Number Approve हो जाने के बाद यहां Approved लिखा आ जाएगा, और Current Mobile Number में आपका New Mobile Number Show हो जाएगा


important

Mobile Number Successfully Change हो जाने के बाद, आप New Mobile Number से ही Login कर सकते है, Echs User Portal पर.

और Mobile No और Email Change करने का Option आपको Change In Data मे भी मिल जाता है, पर इस Option का इस्तेमाल आप सोच समझकर ही करें, और अपनी जिम्मेदारी पर ही करें

यह सारी जानकारी सिर्फ और सिर्फ Educational Purpose (शैक्षिक उद्देश्य) के लिए बताई गई है

किसी भी सुझाव या प्रश्न के लिए नीचे Comment कर सकते है


धन्यवाद


दोस्तों फिर मिलेंगे चलते चलते तब तक Bey Bey Raman

Post a Comment

Previous Post Next Post